Sunday 8 January 2012

वो यादें मेरे बचपन की

वो यादें मेरे बचपन की अब कितनी अच्छी लगती हैं
वो दादी की उड़ती परियां अब कितनी सच्ची लगती हैं
जब धूल से लथपथ थके हुए हम खेल के घर को आते थे
माँ की गोदी में बैठ के जब हम खूब बताशे खाते थे

शाम को बैठ के दादी माँ जब चोर सिपाही कहती थी
मधुशूदन आते जाते थे और चाँद में परियां रहती थी
स्कूल को जाते भैया की जब पहली कॉपी फाड़ी थी
सीने से लगाकर भैया ने तब प्यार से थपकी मारी थी

बहनों ने हाथों में जब मेहंदी खूब रचाई थी
छिपकर भाभी के रंगों से हमने भी भरी कलाई थी
वो पापा के ट्रांजिस्टर के जब तर पुराने तोड़े थे
वो बचपन की दीवाली में जब खूब पटाखे फोड़े थे

जरा सी बात पर आँखे भिगोकर बैठ जाते थे
कहकर मेरा राजा बेटा पापा खूब मानते थे
वो बचपन के मीठे लड्डू जब मम्मी खूब बनती थी
वो बागों के मीठे अमियाँ जब दादी खूब खिलाती थी

वो रिश्तों की कच्ची पक्की बुनियाद पर खेला करते थे
वो बूढों के आदेशों को हम कैसे झेला करते थे
वो नासमझी के सुन्दर दिन कही फिर से लौट चले आते
आ जाती फिर प्यारी दादी और चोर सभी पकडे जाते
ajay singh
9792363733

Saturday 7 January 2012

सत्तावन की तलवारों से

सत्तावन की तलवारों से
मची ग़दर जब भारी थी
औरत बूढ़े बच्चे सब की
मिट जाने की तयारी थी

सबने आहुति दे दी थी
आई अब अपनी बारी थी
गोंडा वाले दीवानों को
माटी जाँ से भी प्यारी थी

घुटनों तक लम्बे हाथ लिए
जब राजा भी लड़ने आये
बच्चों से लेकर बूढों तक
कोई भी घर न रुक पाये

बीस हज़ार दीवानों ने
साथ कसम जो खाई थी
इधर उधर भागे गोरे
उन पर तो सामत आई थी

बांध कफ़न सर पे अपने
यहाँ खून से खेली होली थी
भारत की लाज बचने को
चल पड़ी आज फिर टोली थी

वो फज़त अली की गोली से
अंग्रेज कमिश्नर का मरना
फिर अपनी माटी की खातिर
वो अशरफ का जिन्दा जलना

घर घर जा करके राजा ने
हर मां से बेटे मांगे थे
उन बेटों के रणकौशल से
गोरे डर करके भागे थे

जब लमती में पलटनें सजी
तब राजा कहने आते है
गोंडा वाले हम है सपूत
माटी का मोल चुकाते है

हम उनमे से एक नहीं
जो अपने शीश झुकाते है
हम स्वाभिमान की रक्षा में
मारते है या मार जाते है

ढेमवा की मांद सुरंगों से
उन वीरों के हर अंगों से
आवाजें फिर से उफनायीं
चुप रहने तक लड़ने आई

फिर बरछी तीर कटारों से
उन वीरों की तलवारों से
खून की नदियाँ बाह निकलीं
उन बंदूकों की मारों से

जब गरजी सरयू पर तोपें
डर करके गोरे भाग चले
वीरों की घोर गर्जना से
बेचारे आगे नहीं मिले

आते गोरों की नावों पर
जब तोपों ने गर्मी उगली
जब वीरों की बंदूकों से
बस केवल मौतें ही निकली

वो बेलवा के बाईस हमले
वो लमती के खूनी किस्से
पूछो चर्दा की मिटटी से
वो वीर आज भी है मिलते

अपने में से ही कुछ भाई
गोरों से जाकर न मिलते
तो भारत माता के सपूत
अपनी जगहों से न हिलते

उस ग़दर की भीषण ज्वाला में
जिसने भी शंख बजाये थे
अपनी माटी के खातिर
जिसने भी शीश कटाए थे

आओ उनको हम नमन करें
जीना हमको सिखलाते हैं
वो हरदम जीने की खातिर
अमरों में नाम लिखते हैं

ajay singh
9792363733